आगरा । नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के लिए नियम सख्त हो गए हैं। परीक्षा केंद्र में तकनीकी उपकरणों को ले जाने की मनाही है। वहीं कपड़ों को लेकर भी नियम तय किए गए हैं। एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है। नीट रविवार को शहर के 12 केंद्रों पर होगी। इसमें करीब 10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दीक्षालय इंस्टीट्यूट के निदेशक डा. अंबरीश अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा देने के लिए कई नियम जारी किए गए हैं।होराइजन इंस्टीट्यूट के निदेशक जय वर्मा ने बताया कि परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से अभ्यर्थी को 180 प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है। परीक्षा रविवार को दिन में दो बजे से शाम 5:20 मिनट तक होगी।

नये ड्रेस कोड के नियम

  • केवल आधी बाजू की शर्ट और टी-शर्ट की अनुमति है।
  • हल्के रंग के कपड़े पहन सकते हैं।
  • कुर्ता पायजामा पहनने की अनुमति नहीं।
  • किसी भी अभ्यर्थी को पूरी आस्तीन की शर्ट नहीं पहननी है।
  • बड़े बटन, वाच आदि भी नहीं पहनने हैं।
  • कपड़ों में ज़िप जेब, बड़े बटन या कढ़ाई नहीं होनी चाहिए
  • लड़कियां हील्स वाले जूते-चप्पल या सैंडल पहन कर नहीं जाएंगे।
  • झुमके, हार, कंगन, पैंडेंट नहीं पहनें।
  • लड़कों को भारी सोल वाले जूते पहनने की मनाही है।