इस्लामाबाद। पा‎किस्तान के पूर्व पीएम व पीटीआई नेता इमरान खान इन ‎दिनों अकेले पड़ते जा रहे हैं। उनके करीबी साथी एक के बाद एक देश छोड़कर उनसे दूर जा रहे हैं। ऐसे में मुश्किलों में घिरे इमरान खान की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक उनके करीबीयों का देश छोड़कर भागना उन्हें परेशानी में डाल रहा है। गौरतलब है ‎कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता और इमरान के करीबी बाबर अवान शुक्रवार को लंदन चले गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई अन्य नेता पार्टी से संबंध तोड़ चुके हैं और राजनीति छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि बाबर अवान का कहना है कि लंदन जाने का उनका फैसला पहले से तय था। अवान पीटीआई चेयरमैन इमरान खान के करीबी और कानूनी सलाहकार हैं। जानकारी के मुताबिक अवान के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी लंदन यात्रा काफी पहले से प्रस्तावित थी। साथ ही यह भी कहा गया कि वह बहुत जल्द लौटेंगे। वहीं, अवान ने एक ट्वीट में कहा कि वह निजी वजहों से दूर गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सभी दवाएं पाकिस्तान में बनी हुई हैं और वह पाकिस्तानी डॉक्टरों से इलाज भी करा रहे हैं। 
आपको बता दें ‎कि अभी तक जिन पीटीआई नेताओं ने पार्टी छोड़ी है, उनमें फवाद चौधरी, शिरीन मजारी समेत कई अन्य नाम शामिल हैं। हालां‎कि इस बीच इमरान की पार्टी के लिए कुछ राहत भरे मौके भी आए हैं। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को पीटीआई नेता एजाज चौधरी की रिहाई का आदेश दे दिया। कोर्ट ने एमपीओ के तहत चौधरी की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है। यह फैसला पीटीआई के सेक्रेट्री जनरल असद उमर के रावलपिंडी स्थित आदियाला जेल से रिहा किए जाने के बाद आया है। हालांकि जेल से बाहर आने के बाद ही असद उमर ने प्रेस कांफ्रेंस की और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।