नई दिल्ली । देशभर में स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की दौड़ लगातार जारी है। वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की शान बनती रही है। पीएम मोदी की 15 अगस्त तक देश के 75 रूटों पर इसे चलाने की योजना है। अब तक 17 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को मोदी ने हरी झंडी दिखाई है। इसके अलावा अगले साल तक देश के इस स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के दो और संस्करण लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। दोनों तरह की ट्रेनें फरवरी 2024 तक पटरी पर दौर सकती है।
रेलवे ने इस वित्त वर्ष में दो नए संस्करण लॉन्च करने की योजना बनाई है। पहला वंदे मेट्रो और दूसरा वंदे स्लीपर्स चलाने की योजाना है। वर्तमान में देश में वंदे भारत एक्सप्रेस का केवल एक संस्करण पटरी पर दौर रहा है। इस ट्रेन को अधिकतम 8 घंटे की दूरी तय करने के लिए चलाया जा रहा है। इसमें सिर्फ दो तरह के कोच होते हैं। चेयर कर और एग्जिक्यूटिव क्लास।