अमरोहा : पीसीएस प्री परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराने के लिए प्रशासन गंभीर है। उसने जिले में आठ कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया है। रविवार की सुबह 9:30 बजे से परीक्षा शुरू होगी।परीक्षा प्रभारी माया शंकर यादव के मुताबिक प्रत्येक केंद्र पर अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। इसके अलावा हर जगह एक एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं कराया जाएगा।दो जोन व तीन सेक्टर में जिले को बांटा गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट ही प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंच जाएंगे। जनपद भर में 3400 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। हर जगह सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत इंतजाम किए गए हैं।